New Parliament Building : ऐसा दिखता है नया संसद भवन, देखें तस्वीरें …
नेशनल डेस्क। केंद्र सरकार ने नए संसद भवन के अंदर से फर्स्ट लुक की कुछ तस्वीरें जारी की है. इस साल मार्च में नई संसद का उद्घाटन होने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा का तेजी से निर्माण हो रहा है.
इस बीच, नए संसद भवन के अंदर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि नए संसद भवन का हॉल बनकर तैयार हो गया है. सेट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बन रहे नए संसद के अंदर की तस्वीरें मन मोह लेने वाली हैं.
जान लें कि नए संसद भवन में लाइब्रेरी, लाउंज, कैंटीन, कमेटी हॉल और पार्किंग की सुविधा होगी. खास बात है कि नए संसद भवन को पूरी तरह से भूकंपरोधी बनाया गया है. बता दें कि चार मंजिल की संसद भवन की नई बिल्डिंग बनाने में करीब 971 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
नया संसद भवन पुराने संसद भवन से कहीं ज्यादा बड़ा, आधुनिक सुविधाओं से लैस और आकर्षक है. नया संसद भवन लगभग 65,000 स्काव्यर मीटर के एरिया में बनकर तैयार हो रहा है. नए संसद भवन का निर्माण सेंट्रल विस्टा प्रोजक्ट के तहत किया जा रहा है.