मौसम अलर्ट -इन राज्यो को मिलेगी गर्मी से राहत ,जानिए कैसे रहेगा छत्तीसगढ़ का तापमान

दिल्ली/ बदलते मौसम का प्रभाव अब सभी राज्यो में दिख रहा है ।कही तेज धूप का असर दिख रहा है तो कहीं अधन्ड और ओलावृष्टि की भी स्थिति दिख रही है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार अगले 4 दिन इन 4 राज्यो में खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक सहित देश के कुछ राज्यों में लू चलने की आशंका जताई गई है। वहीं अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा में अलर्ट जारी कर दिया गया है।मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना से पता चला है कि आगामी 9 मई तक देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।
वही 9 मई तक ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में बारिश के साथ ही तूफान की संभावना जताई गई है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी हल्की बारिश हो सकती है ।