बड़ी खबर ,लगातार 7 बार के विधायक रहे सत्यनारायण शर्मा नहीं लड़ेंगे चुनाव ,पंकज शर्मा ने दिया आवेदन
रायपुर /छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता व विधायक सत्यनारायण शर्मा इस बार चुनाव नही लड़ेंगे इसके साथ ही ये भी खबर है कि कार्यकर्ताओं की मांग और शर्मा परिवार से जनता का लगाव के चलते विधायक सत्यनारायण शर्मा के पुत्र व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा रायपुर ग्रामीण विधानसभा से अपनी दावेदारी देंगे ।जिसके तहत आज कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ पंकज शर्मा ने अपना आवेदन कॉंग्रेस चुनाव समिति को सौपा है।
ज्ञात हो कि सत्यनारायण शर्मा अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से राजनीति के गुरु माने जाते है ।कैबिनेट मंत्री के साथ ही साथ पार्टी के बड़े पद में रहे वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा पिछले चुनाव से ही राजनीति से सन्यास का मन बना लिए थे ।इसके साथ ही उनके बड़े बेटे पंकज शर्मा को चुनाव में उतारने की तैयारी जोर पर है ।रायपुर ग्रामीण में पंकज शर्मा जनता की पहली पसंद माने जाते है ।गंभीर राजनेता और जनता के बीच पकड़ होने की वजह से सत्तू भैया की तरह पंकज भैया भी जनता को साधने की ताकत रखते हैं।