राजनीतिछत्तीसगढ़बस्तर संभागराज्य

नंदकुमार पर की टिप्पणी के चलते एसडीएम मनीष साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानिए मामला

कांकेर/ राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता व वरिष्ठ पत्रकार अमर स्तंभ वा कांग्रेस नेता गणेश तिवारी ने कलेक्टर कांकेर को पत्र शिकायत पत्र देते हुए बताया कि कांकेर में पदस्थ एसडीएमसी मनीष साहू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, इतने बड़े संवैधानिक एसडीम व पोटो कॉल अधिकारी का पद मनीष साहू को मिला है, वास्तव में वह उस पद के लायक ही नहीं है। आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करना गाली गलौज करना इनका आमपेसा ही बन चुका है.

यह भी देखे- धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, डीजे बाजेगाजे के साथ निकाली रैली

तिवारी ने बताया की पद की गरिमा को भूलने वाले इस अधिकारी को मै रेस्ट हाउस बुक कराने के लिए शाम को 7:30 बजे अपने मोबाइल से कॉल किया था लेकिन इस महाशय द्वारा मेरा फोन कॉल रिसीव नहीं किया गया, मैं किस अधिकारी से मिलने के लिए अपनी मां शशि तिवारी राहुल खटवानी के साथ रेस्ट हाउस में आया जहां ये लम्बे समय यह अधिकारी रेस्ट हाउस में ही अपना अड्डा जमाकर रेस्ट हाउस में ही रहते हैं, यहां आकर इसने मिलने के लिए मैं दिनांक 2/8/2023 को रेस्ट हाउस में पदस्थ प्यून नागेश को भेज कर मिलने के लिए गणेश तिवारी आए हैं यह बताने के लिए मेरे द्वारा भेजा गया, नागेश उनके रूम में गए जिसके तुरंत बाद कांकेर एसडीएम मनीष साहू अपने कमरे से बाहर निकाल कर, बिना कारण के बेवजह मुझसे अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज करते हुए कहने लगे तुझे पता नहीं है, मैं कांकेर का एसडीएम हूं कह कर गंदी गंदी अश्लील गाली गलौज करते हुए कहने लगे तुमको उठवा दूंगा इस रेस्ट हाउस से बाहर फेकवा दूंगा तुम्हारे ऊपर 107, 116, 151 की धारा पुलिस को बोलकर लगवा करके जेल भेज दूंगा तू मुझे जानता नहीं इस रेस्ट हाउस की कैंपस मै तुझे घूमते देखा तो उठा कर फेंकवा दूंगा जा तेरे बाप नंदकुमार बघेल को बता दे दोबारा इस कैंपस में मत दिखना सोच लेना.

WhatsApp Image 2023 08 09 at 10.25.57 PM 1 नंदकुमार पर की टिप्पणी के चलते एसडीएम मनीष साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानिए मामला

यह भी देखे- तहसीलदार की हलफनामा से परेशान कृषक आत्महत्या करने मजबूर

ऐसा एक जिम्मेदार अधिकारी जिसको काकेर का एसडीएम प्राप्त हुआ है, वह अपने पद की गरिमा को भूलते हुए देश के चौथे स्तंभ लोगों को आईना दिखाने वाले वरिष्ठ पत्रकार वा कांग्रेस नेता गणेश तिवारी के साथ में दुर्व्यवहार किया है तो वह आम जनता व गरीब लोगों के साथ क्या नहीं करता होगा? सोचने की बात है। यह अधिकारी अपने एसडीएम के पद को छोड़कर खुले आम गुंडागर्दी करें, इस अधिकारी को इतना भी डर नहीं है कि छत्तीसगढ़ के मुख्य भूपेश बघेल के पिताजी के लिए भी अपशब्दो का प्रयोग किया है, मैं आज जिला कलेक्टर के नाम पर पत्र एसडीएम मनीष साहू के लिए शिकायत पत्र, लिखकर रिटायरमेंट तहसीलदार सुन्दर लाल सिवाना, शशि तिवारी सामाज सेविका, सतीष दीपक पार्षद सभापति आमापरा काकेर, सतीश लोहानी, राजेन्द्र कुमार सुजोरिया अधिवक्ता, पंकज लालवानी दीपक तिवारी कांकेर, शिवानी तिवारी के साथ आकर कलेक्टर मैडम की दौरा होने कारण अपर कलेक्टर सुखनंदन अहिरवार (आ.ई.एस)को लिखित रूप में शिकायत कर कांकेर एसडीएम मनीष साहू के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के कृत्य को बातते हुए ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई कार्यवाही करने की मांग किया हूं, मेरे द्वारा बस्तर संभाग कमिश्नर, व मुख्य सचिव अमिताभ जैन व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर इस एसडीएम के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई वा बर्खास्त करने की मांग करूंगा,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button