Bharat Jodo Yatra:राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई स्वरा भास्कर,देखिए
इंदौर /राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फिर से इस बार सुर्खियों में है जिसके पीछे की खास वजह राहुल के साथ लगातार जुड़ रहे लोग है। ज्ञात हो राहुल गाँधी ने सितंबर महीने में तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत की थी. ये यात्रा केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना से गुजरते हुए महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प्रदेश से गुजर रही है.
यात्रा से जुड़ने वाला हर भारतवासी ख़ास है,
आपका प्रेम और विश्वास ही इस यात्रा की बुनियाद है। #BharatJodoYatra pic.twitter.com/eLn17kw4Kw— Bharat Jodo (@bharatjodo) December 1, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बॉलीवुड का साथ भी समय-समय पर मिल रहा है. पूजा भट्ट और रिया सेन के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी राहुल गांधी के कदम से कदम मिलाती नजर आ रही हैं. इस दौरान का वीडियो कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. स्वरा भास्कर का राहुल गांधी के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.ट्विटर पर आईएनसी इंडिया की ओर से जारी किए गए वीडियो में राहुल गांधी के साथ स्वरा भास्कर नजर आ रही हैं.
Joined @bharatjodo yatra today & walked with @RahulGandhi. The energy, commitment & love is inspiring! The participation & warmth of common people, enthusiasm of Congress workers & RG’s attention & care toward everyone & everything around him is astounding! ✊🏽🇮🇳💛✨ @INCIndia pic.twitter.com/k3RqKxT1gh
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 1, 2022
बताते चले कि राहुल गांधी के इस यात्रा के कुल 82 दिन पूरे हो चुके हैं. 83वें दिन स्वरा ने भी इस यात्रा को जॉइन किया. स्वरा भास्कर मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में जुड़ीं. स्वरा भास्कर अकसर अपने बेबाक अंदाज और सार्वजनिक मुद्दों पर खुल कर राय रखने के लिए जानी जाती हैं. स्वरा पहले भी कांग्रेस की इस यात्रा का समर्थन कर चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने बारिश के दौरान भाषण देते राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए उनके जज्बे की सराहना की थी.इसके बाद ये यात्रा राजस्थान फिर दिल्ली और फिर उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा, पंजाब से होते हुए जम्मू कश्मीर में जाकर पूरी होगी.पार्टी और संगठन को मजबूत बनाने और अगले आम चुनाव से पहले अपनी जड़ें और मजबूत करने के मकसद से भारत जोड़ो यात्रा पर निकले