अतीक़ का अंत,अज्ञात आरोपियों ने मारी गोली
उत्तरप्रदेश/ बाहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक और उसके भाई अशरफ को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार कर की हत्याकर दी है ।बताया जा रहा है कि अतीक और उसका भाई अशरफ दोनो स्पॉट पे ही ढेर ओ गए थे शूटर्स ने पुलिस की मौजूदगी मे दिया घटना को अंजाम
गोली लगने के बाद दोनो को मेडिकल के लिए ले जाया गया लेकिन हॉस्पिटल में ले जाने के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया गया ।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आरोपियों ने गोली चलाने के बाद सरेंडर कर दिया है घटना के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और मुख्यमंत्री आवास पर हाई लेवल मीटिंग चल रही है ।ज्ञात हो कि मेडिकल जांच करवाने पुलिस ले जा रही थी उसी बीच 3 अज्ञात हमलावरों ने दोनों को गोली मारी कुल 14 राउंड गोली मारी जिससे अतीक और असरफ की घटना स्थल पे ही मौत हो गई
बताया जा रहा है कि आरोपी पत्रकार बनकर आए थे ।तीनो हमलावर का नाम लवलेश तिवारी ,अरुण मौर्य और सनी है।घटना के बाद प्रयागराज के कई इलाकों में हो रही पत्थरबाजी,
प्रयागराज में दंगा होने की आशंका। भारी पुलिस बल पूरे प्रयागराज में तैनात,
प्रयागराज में मुस्लिम समुदाय में भड़का आक्रोश। कर सकते हैं बड़ा दंगा।
I was very pleased to find this site. I wanted to thank you for your time for this particularly wonderful read!! I definitely savored every little bit of it and i also have you book-marked to see new stuff in your site.