मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अतीक की मौत के बाद योगी पर साधा निशाना ?
रायपुर /छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर उत्तरप्रदेश के नुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा है कि योगी जी ने दावा किया था कि यहां से गुंडे भाग गए हैं, लेकिन लोग जेल से बैठकर लोगों की हत्या की साजिश कर रहे हैं। पुलिस के घेरे में गोली मारना कैसे संभव है? गुंडे उत्तर प्रदेश में खुले आम घूम रहे हैं, सारे दावे गलत हैं, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.
योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि यहां से गुंडे भाग गए हैं, लेकिन लोग जेल से बैठकर लोगों की हत्या की साजिश कर रहे हैं। पुलिस के घेरे में गोली मारना कैसे संभव है? गुंडे उत्तर प्रदेश में खुले आम घूम रहे हैं, सारे दावे गलत हैं, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है:… pic.twitter.com/NH4pxTAGud
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2023
ज्ञात हो कि बीती रात बाहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक और उसके भाई अशरफ को तीन लोगो ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था जिस दौरान अतीक और उसके भाई को पुलिस सुरक्षा में मेडिकल जाँच के लिए ले जाया जा रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था। आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर पूछ्ताछ की जा रही है।
One Comment