बेलेश्वर महादेव मंदिर में बड़ा हादसा पूजा के दौरान बावड़ी धंसी,कई श्रद्धालु गिरे,रेस्क्यू जारी
इंदौर / मध्यप्रदेश के इंदौर में रामनवमी के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया. शहर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से 25 से अधिक लोग उसमें गिर गए. मौके पर मौजूद लोग बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने प्रयास कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश: इंदौर के पटेल नगर इलाके में झूलेलाल मंदिर की बावड़ी गिरने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/sznYKWsjtf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
अब तक पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगो की मदद से 6 लोगो का रेस्क्यु किया जा चूका है। बताया जा रहा है कि पूजा के दौरान बावड़ी से जल अभिषेक के लिए पानी निकाला जा रहा था उस दौरान हादसा हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है साथ ही इसकी पूरी जानकारी भी मांगी है।