राज्यछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग
भाजपा ने जारी की पार्षद प्रत्याशी लिस्ट, 14 वर्तमान पार्षद का पत्ता कटा

रायपुर/ भाजपा ने नगर निगम पार्षद प्रत्याशी के नाम घोषित कर दिए हैं।रायपुर नगर निगम के 70 पार्षद प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं। सूर्यकांत राठौर उप नेताप्रतिपक्ष को रमण मंदिर वार्ड, तो प्रभा मनोज वर्मा को महर्षि वाल्मीकि वार्ड से प्रत्याशी बनाया गया है। प्रमोद कुमार साहू को ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड से प्रत्याशी बनाया है

