छत्तीसगढ़
CG Breaking: भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू, मिली ये सौगातें
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में प्रदेश के युवाओं, कर्मचारियों और जनता को बड़ी सौगात मिल सकती है. सभी की निगाहें इस बैठक में टिकी हुई है.
इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं और कर्मचारियों के साथ जनता की नजरें भी टिकी रहेंगी। कई कर्मचारी, शिक्षक संगठन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन पर है। इस बार राज्य सरकार इनकी मांगों पर मुहर लगा सकती है।
सहायक शिक्षकों, अनियमित कर्मचारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरी के अवसर भी प्रदान किए जा सकते है। वहीं बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते पर भी मुहर लग सकती है। मुख्यमंत्री ने पहले ही बेरोजगारी भत्ता का ऐलान कर दिया है.