बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक व्याख्याता द्वारा 77 लाख से अधिक की राशि की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में शिक्षा विभाग ने व्याख्याता को निलंबित कर दिया है। साथ ही शिक्षक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।
आपको बता दें कि, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलतारा (Government Higher Secondary School Beltara) के व्याख्याता पीएल कुर्रे (Lecturer PL Kurrey) पर आरोप था कि 22 अलग-अलग देयकों में एरियर्स की कुल 77 लाख की राशि निकाली गयी और बिलासपुर के बचत खाता और जीपीएफ खाता में जमा कराया गया। इस अवधि में बचत खाते से अधिकांश राशि भी निकाल ली गई।
इस मामले में डीपीआई ने व्याख्याता को सस्पेंड कर दिया है। वहीं बिल्हा थाने में व्याख्याता सहित 2 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।