छत्तीसगढ़ के लिए मध्यप्रदेश से मंगाए जाएंगे बाघ, चार गुना संख्या बढ़ाने की तैयारी शुरु…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश से बाघों को लाया जाएगा जिन्हें अचानकमार टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा और बारनवापारा अभ्यारण फिर बाघों का रहवास बनेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में जीव बोर्ड की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई है।इस मौके पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, विधायक संगीता सिन्हा और डा. लक्ष्मी ध्रुव बैठक में उपस्थित थीं।
सरकार के लिए चिंता का विषय है कि छत्तीसगढ़ बाघों की संख्या 46 से 19 हो गई है इसीलिए मध्य प्रदेश से 4 मादा 3 नर बाघ लाने की तैयारी चल रही है।
प्रदेश में बाघों की संख्या 4 गुना करने क लिए ग्लोबल टाइगर फोरम द्वारा प्रस्ताव दिया गया था। जिसको बैठक में अनुमति मिल गई है।अधिकारियों ने बताया कि अचानकमार टाइगर रिजर्व में वन्यप्राणियों के लिए जल स्त्रोतों, चारागाह को विकसित किया गया है, जिससे शाकाहारी वन्यप्राणियों की संख्या में वृद्धि हो सके।