भाजपा पार्षद दल ने स्मार्ट सिटी का किया घेराव, ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग
आज रायपुर नगर पालिक निगम ने नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, मृत्युंजय दुबे के नेतृत्व में करोड़ों के भ्रष्टाचार के मुद्दो को लेकर स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव किया। मीनल चौबे ने बूढ़ातालाब में बने करोड़ों के पाथ वे एवम सड़क का मात्र 1 माह में ही क्षत विक्षत होने पर ठेकेदार को तत्काल ब्लैक लिस्टेड करने की मांग रखी,.आवेदन, ज्ञापन, निवेदन बहुत हो चुका अब सीधे कार्यवाही की माँग नेता प्रतिपक्ष ने की.नेता प्रतिपक्ष के साथ पूरा पार्षद दल आक्रोश में बरसते पानी में भीगते हुए अधिकारियों को मुख्य द्वारा पर आने को कहा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा जब तक आप लोग ठेकेदार पर कार्यवाही नही करोगे हम कही नही जाएंगे। इस दौरान परिचालन अधिकारी नेता प्रतिपक्ष एवम पार्षद दल से मुलाकात की लेकिन पार्षद दल उज्ज्वल पोरवाल की बातो से संतुष्ट नहीं हुए और पोरवाल के कक्ष में दबिश दे कर वही बैठ गए।
यह भी देखे- 47 लाख पौधे के वृक्षारोपण से 40 नदियों का तट हुआ हरा-भरा
जिस पर मुख्य परिचालन अधिकारी उज्ज्वल पोरवाल ने भाजपा पार्षद दल के दबाव को देखते हुए ठेकेदार एवम दोषी लोगो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारंभ की है. इस दौरान पार्षद दल से डॉ. प्रमोद साहू, सीमा संतोष साहु, सरिता दुबे, सीमा मुकेश कंदोई, कामिनी देवांगन, विश्वदिनि पांडे, राजियांत ध्रुव, सुशीला धीवर, सुमन राम प्रजापति, अमर बंसल, दीपक जायसवाल, सरिता वर्मा, रवि ध्रुव, राजेश ठाकुर, सावित्री जय साहू, टेशू नंदकिशोर, भोला साहू, कमलेश्वरी वर्मा, तिलक पटेल, चंद्रपाल धनगर, गोपेश साहू, रोहित साहू सहित बड़ी संख्या में पार्षद दल पंहुच कर विरोध दर्ज करवाया गया।
यह भी देखे- मवेशियों के इलाज के लिए अब गौठानों में पहुुंचेगे मोबाईल वेटनरी वाहन: मुख्यमंत्री बघेल