कॉलेज की पढ़ाई को लेकर छात्रों की रुचि घट गई है. यही कारण है कि एडमिशन के लिए तीन लिस्ट जारी होने की बाद भी धमतरी पीजी कॉलेज की आधी सीटों पर भी एडमिशन नहीं हो पाया है. तीसरी लिस्ट में एडमिशन 31 जुलाई तक दिया जाएगा, इसके बाद कुलपति के निर्देशानुसार वेटिंग में बैठे छात्रों को मौका दिया जाएगा. एक समय था जब स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई का क्रेज था नौकरियों में भी अहमियत मिलती थी. लेकिन अब धीरे-धीरे इसका क्रेज समाप्त होता जा रहा है.
यह भी देखे- मवेशियों के इलाज के लिए अब गौठानों में पहुुंचेगे मोबाईल वेटनरी वाहन: मुख्यमंत्री बघेल
इस साल तो स्थिति और भी खराब है कॉलेज में जिन छात्रों का नाम मेरीट सूची में आया है उनमें से अधिकांश एडमिशन लेने में रुचि नहीं ले रहे, यही कारण है कि कॉलज में एडमिशन की स्थिति खराब है. बता दे कि बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यूजी और पीजी मिलाकर 2 हजार 40 सीट है. इनमें से 740 छात्रों ने ही एडमिशन लिया है, ऐसे में 13 सौ सीट अभी रिक्त है. छात्र नेताओ का कहना है कि अभी विद्यार्थियों का रूझान मेडिकल, एग्रीकल्चर और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बढता जा रहा है.
इसके साथ ही अब विद्यार्थी ज्यादा सुविधा वाले बडे शहरो के कॉलेजो में पढना पंसद कर रहे है, जिसके कारण से पीजी कॉलेज धमतरी में प्रवेश की स्थिति खराब है. वही कॉलेज प्रबंधन का कहना है एडमिशन के लिए 14 अगस्त तक का समय है और इस तारिख तक सभी सीटे भर जायेगी. गौरतलब है कि पीजी कॉलेज में संसाधनो और प्राध्यपकों की कमी है. ऐसे में यंहा एडमिशन नही लेना ये एक कारण हो सकता है. बहरहाल अब देखना होगा की पीजी कॉलेज की सभी सीटे भर पाती है कि नही
यह भी देखे- भाजपा पार्षद दल ने स्मार्ट सिटी का किया घेराव, ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग