छत्तीसगढ़यंग राइटर्सराजनीतिराज्यरायपुर संभाग
एनएसयूआई प्रदेश सचिव के नेतृत्व में युवाओं ने की कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम से सौजन्य मुलाकात

रायपुर/छत्तीसगढ़ में पूर्व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने को लेकर कार्यकर्ताओ में उत्साह देखने मिल रहा है इसी कड़ी में आज एनएसयूआई प्रदेश सचिव कुनाल दुबे के नेतृव में सैकड़ो एनएसयूआई कार्यकर्ता कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम के सरकारी निवास स्थान में बधाई देने पहुंचे ।
इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता ने मोहन मारकम को उनकी तैलचित्र पेंटिंग भेंट कर पुष्प गुच्छ के साथ शुभकामना दी ।

कार्यक्रम में प्रभारी महामंत्री एनएसयूआई हेमंत पाल, जिला महासचिव गावेश साहू , रौनक़ साहू , रजत ठाकुर , मेहूल विज़, अभिषेक दुबे , सूरज शर्मा , विधानसभा अध्यक्ष अनुज शुक्ला , मेहूल यादव ,तनिष्क मिश्रा , दीपक कोसरिया , आयुष महापत्र, ऋषब , अनीश , पुष्कर , युग , मयंक , दीपक यादव, इत्यादि सैकड़ो छात्र नेता उपस्थित थे