
Report By: वैभव चौधरी
धमतरी/ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत् धमतरी जिले के तीनों विधानसभा धमतरी, कुरूद और सिहावा के सभी 753 मतदान केंद्रों में मतदाताओं द्वारा सुबह से अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया. जिले के सभी मतदान केन्द्रों में वोट डालने मतदाताओं का जनसैलाब उमड़ पडा था. छत्तीसगढ में सबसे ज्यादा 86.65 प्रतिशत मतदान धमतरी जिले में हुई है, जिसमे धमतरी विधानसभा में 82.44 प्रतिशत, कुरूद विधानसभा में 90.17 प्रतिशत और सिहावा विधानसभा में 87.64 मतदान हुआ है. वही मतदान होने के बाद रुद्री के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम कड़ी सुरक्षा में EVM मशीन रखे गए है.
जिले में इस बार शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ है, कही पर भी विवाद की स्थिति देखेने को नही मिली. दरअसल जिले में कुल 6 लाख 21 हजार 991 मतदाता हैं, इनमें 3 लाख 6 हजार 551 पुरूष मतदाता, 3 लाख 15 हजार 430 महिला मतदाता और 10 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं और मतदान के लिए जिले में 753 मतदान के केन्द्र बनाए गए थे. वही मतदान के लिए 3 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी. साथ ही तीनों विधानसभा के मतदान केन्द्रो में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी करीब 6 हजार जवानों पर थी. बहरहाल जिले में इस बार अच्छी मतदान होने से जिला प्रशासन काफी उत्साहित नजर आ रहा है.