

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जुनीयर डाॅक्टर्स वेतन को लेकर नाराज है। अपनी मांगों को लेकर लगातार लड़ाई लड़ने के बाद अब इन डाॅक्टरों ने हड़ताल की चेतावनी दे दी है। गुरुवार से छत्तीसगढ़ के सभी जुनियर डाॅक्टर्स अस्पतालों में काम बंद कर देंगे। ऐसे में अस्पतालों में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को काफी समस्या होगी।
जूनियर डाॅक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. प्रेम चैधरी ने कहा कि, दो साल से लगातार सरकार के साथ पत्राचार और बैठक के बाद भी हमारी मांगों को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया। ऐसे में सभी में रोष है। डाॅक्टरों को उनके योग्यतानुसार भी वेतन नहीं मिल पा रहा है।

उन्हें आधे से भी कम वेतन दिया जाता है। दूसरे राज्यों में डाॅक्टरों को दोगुना सैलरी दी जा रही है। पिछले 4 साल से जूनियर डाॅक्टर्स की सैलरी में बढ़ोतरी भी नहीं हुई है। जबकी प्रदेश के अन्य विभागों के कर्मचारियों की सैलरी में राज्य सरकार ने बढ़ोतरी की है।
अब प्रदेश के सभी जूनियर डाॅक्टर्स प्रदेश के पूरे मेडिकल काॅलेज के डीन और अध्यक्ष को 19 जनवरी यानी कि गुरुवार से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। गुरुवार से हमलोगा ओपीडी और एमरजेंसी सभी सर्विसेस को बंद करेंगे।
