पूर्व मंत्री पर लगा जमीन हथियाने का आरोप,ग्रामीणों में आक्रोश ,जानिए मामला

ब्यूरो रिपोर्ट-आर के श्रीवास्तव
रायबरेली/ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडे के खिलाफ दलित परिवार भूख हड़ताल पर बैठा है विधायक ने उनकी भूमि धरी जमीन पर कब्जा किया हुआ है पीड़ित ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के पूरे टांगन की चीचली निवासी दलित परिवार सोमवार को जिले के विकास भवन के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गया डॉक्टर मनोज कुमार पांडे के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा विधायक ने अपनी सत्ता के प्रभाव का इस्तेमाल करके पीड़ित की पुस्तक भूखंड को जेसीबी मशीन से पाठ दिया है।
और उसे पर कब्जा जमाने का कोशिश कर रहे हैं पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी मंडल आयुक्त और मुख्यमंत्री को स्वीकृति पत्र भी दिया और न्याय के गुहार लगे परंतु कहीं से भी न्याय नहीं मिला मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजन चौधरी पहुंची और बड़ी से कहा कि शासन से आपको न्याय अवश्य मिलेगा माननीय योगी जी कभी उत्तर प्रदेश पर किसी पीड़ित को परेशान नहीं देखना चाहते हैं आगे देखना है माननीय मुख्यमंत्री जी क्या करते हैं।
पीड़ित -इन्द्रेश