जेल में बना महाकुम्भ कुंड, हजारों कैदियों ने ” गंगा मैया की जय”उदघोष से किया स्नान

उन्नाव/प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक देश-विदेश से आए करीब 53 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं और 26 फरवरी तक यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है. इसी बीच, उन्नाव की जिला जेल में बंद हजारों महिला-पुरुष कैदियों ने भी प्रयागराज महाकुंभ के जल से स्नान किया है.
मिली जानकारी अनुसार जेल अधीक्षक पवन सिंह 14 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए गए थे. अगले दिन लौटते समय उन्होंने जेल में बंद कैदियों के लिए संगम का पवित्र जल भी साथ ले लिया. ड्यूटी पर लौटने के बाद, जेल परिसर में स्नान के लिए बनी टंकी को फूल-मालाओं से सजाया गया और उसमें संगम का जल डाला गया. कैदियों ने “गंगा मैया की जय” का उद्घोष करते हुए इस जल से स्नान किया.
उन्नाव जेल में करीब 1,000 कैदी हैं, जिनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं. जेल प्रशासन का मानना है कि इस संगम स्नान से उनके मन की बुराई खत्म होगी और उन्हें आध्यात्मिक शांति मिलेगी