जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही मात्रात्मक त्रुटि ,अब महार,मेहरा ओर मेहर को मिली सूची में जगह- सुरेश चन्द्राकर
बीजापुर /ज़िला मुख्यालय बीजापुर में माता मरई महार समाज के लोगों ने बीजापुर के समाज के अध्यक्ष निवास में प्रेस वार्ता आयोजित कर महार समाज के जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही मात्रात्मक त्रुटि के सुधार होने पर हर्ष व्यक्त किया है अब महार, मेहर और मेहरा के साथ महारा और महरा जाति को भारत की संसद लोकसभा द्वारा संविधान के सूची में शामिल किया है जिसका लाभ प्रदेश के पाँच लाख से अधिक लोगों को मिलेगा और महारा और महरा जाति के लोगों को संवैधानिक रूप से अनुसूचित जाति के आरक्षण मिलेगा।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए माता मरई महार समाज के ज़िला अध्यक्ष सुरेश चंद्राकर ने शहीद महेंद्र कर्मा जी जयंती पर उनका नमन करते हुए कहा कि महार समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही मात्रात्मक त्रुटि सुधार के लिए सबसे पहले दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक, सांसद और पूर्व मंत्री शहीद महेंद्र कर्मा ने महार समाज के साथ मिलकर एक लंबी लड़ाई लड़ी थी जिसका सकारात्मक असर दिख रहा है केंद्र सरकार ने भी इस विषय पर गंभीरता से लेते हुए अब काम होने का आश्र नजर आ रही है।आज इनके योगदान का ही परिणाम है कि महार समाज के लोग जो वर्षों से मात्रात्मक त्रुटि के कारण जाति प्रमाण पत्र से वंचित थे और जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा था अब जाति प्रमाण पत्र बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। माता मरई महार समाज ज़िला बीजापुर महार समाज के मात्रात्मक त्रुटि सुधार होने पर शहीद महेंद्र कर्मा जी के द्वारा महार समाज को दिये गए अमूल्य योगदान के लिए हमेशा शहीद महेंद्र कर्मा जी का ऋणी रहेगा।
सुरेश चंद्राकर ने प्रेस वार्ता में कहा कि माता मरई महार समाज ऐसे तमाम लोगों का आभार व्यक्त करती है जिन्होंने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से महार समाज के जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही मात्रात्मक त्रुटि सुधार करने में सहयोग दिया है। इस कड़ी में सबसे पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी, मंत्री माननीय कवासी लखमा जी, बस्तर के सांसद माननीय दीपक बैज जी, दंतेवाड़ा की विधायक माननीय श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा जी एवं बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी जी के अलावा छत्तीसगढ़ राज्य विधान मंडल के सभी माननीय जनप्रतिनिधिगण,शासन प्रशासन एवं समाज के गणमान्य लोगो के प्रति माता मरई महार समाज ज़िला बीजापुर आभार प्रकट करता है। जिनके सहयोग से महार समाज के लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही मात्रात्मक त्रुटि को सुधारा गया है।ज़िला अध्यक्ष सुरेश चंद्राकर ने आगे कहा कि महार समाज के लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्या का समाधान होने से समाज के युवाओं को सरकारी नौकरी और शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही साथ सरकारी योजनाओं में आरक्षण का लाभ मिलेगा जिससे समाज और देश आगे बढ़ेगा।