राजधानी में मनाया गया गणगौर पर्व, शोभायात्रा में झूमकर नाची सुहागिन
रायपुर/ प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी, श्री सुरेश्वर महादेव पीठ में गणगौर की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें प्रमुख रुप से स्वामी राजेश्वरानंद जी के नेतृत्व में एवं अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, लीला प्रजापति, कमल सुल्तानिया, विभूति चौधरी, राजकुमार गोयल, राजेंद्र झुनझुनवाला, सुनील बरडिया, संतोष खंडेलवाल, रानी खंडेलवाल, हरीश भाटिया, इंदर चंद जैन, निशा नेहा शर्मा, सुधा गोयल, पूजा दाधीच, चाहत डोली प्रजापति, नानू प्रजापति, आकांक्षा गोयल, कृष्णा खंडेलवाल इन सभी ने पूजा अर्चना करके श्री गणगौर माता एवं ईश्वर जी वाहन में छात्र के साथ विराजमान होकर गाजे-बाजे के साथ नृत्य करते हुए डीएम वाटिका के पास स्वागत किया गया
पश्चात अशोका पार्क में राजीव अग्रवाल जी के द्वारा एवं संजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल के द्वारा खम्हारडी पुलिस थाना के सामने स्वागत किया जिसमें प्रमुख रुप से अजीत कुकरेजा की उपस्थिति रही एवं अशोका टावर के आगे राजेंद्र जी झुनझुनवाला ने भी स्वागत किया इसी क्रम में राम प्रजापति ने भी स्वागत किया पूजा अर्चना की एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर में श्री गणगौर माता जी एवं ईश्वर जी की पूजा करके प्रसाद वितरण हुआ तत्पश्चात तालाब में छोटी प्रतिमा का विसर्जन हुआ यह परंपरा राजस्थान के अनुसार मनाई गई जिसमें सभी समाज के सभी प्रमुख लोगों की उपस्थिति रही.
Nice post. I learn something totally new and challenging on websites
Good post! We will be linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing
Very well presented. Every quote was awesome and thanks for sharing the content. Keep sharing and keep motivating others.