टेक्नोलॉजी
Instagram Down: इंस्टाग्राम हुआ डाउन, यूजर्स नहीं भेज पा रहे हैं मैसेज, ट्विटर पर शिकायत की बाढ़
टेक डेस्क : Instagram Down: दुनियाभर के लिए यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन (Instagram Down) हो गया है. कई यूजर्स के लिए Instagram DM या डायरेक्ट मैसेज काम नहीं कर रहा है. मैसेज न तो जा रहा है और न हीं आ रहा है. हालांकि, सभी के लिए ये डाउन नहीं हुआ है. ज्यादातर लोग आज दोपहर 12 बजे के बाद से डाउन की शिकायत कर रहे हैं. ट्विटर पर भी कई यूजर्स इसको लेकर शिकायत कर रहे हैं.
इस पर फिलहाल इंस्टाग्राम की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. इंस्टाग्राम डीएम को डाउन हुए लगभग 3 घंटा हो गया है. अब ये दिक्कत कितने में देर में ठीक होती है ये देखने वाली बात होगी.