अभिनेता अनुज शर्मा हुए बीजेपी में शामिल ,मुख्यमंत्री ने कही ये बड़ी बात
छत्तीसगढ़ बीजेपी में आज कई कलाकार, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हुए। जिन लोगों ने भाजपा की आज सदस्यता ली, उसमें पद्मश्री अनुज शर्मा, पद्मश्री राधेश्याम बारले, निर्दलीय पार्षद अमर बंसल, पटेल मरार समाज के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र नायक, रिटायर्ड आईएएस और पूर्व कांग्रेसी नेता आरपीएस त्यागी,छत्तीसगढ़ स्वामी कृष्ण कुमार प्रपन्नाचार्य ने बीजेपी प्रवेश किया। हालांकि चर्चा नीलकंठ टेकाम की भी थी, लेकिन वीआरएस मंजूर नहीं होने की वजह वो बीजेपी कार्यालय नहीं पहुंचे।
भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर , प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और वरीष्ठ बीजेपी नेताओं की उपस्थिति में होगा पार्टी की सदस्यता इन लोगों ने ग्रहण की।
इधर पद्मश्री अनुज शर्मा के भाजपा में शामिल होने की खबर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि-
अनुज शर्मा पहले भी उन्हीं के ही साथ थे, अब अगर उन्होंने पार्टी ज्वाइन कर लिया है, तो कोई आश्चर्य की बात कहां है। पहले भी वो रमन सिंह के बेटे के साथ बैठे रहते थे। अब बीजेपी में चले गये हैं, तो कोई बड़ी बात नहीं