ट्रेंडिंगछत्तीसगढ़दुर्ग संभागदेशबस्तर संभागबिलासपुर संभागराजनीतिराज्यरायपुर संभागसरगुजा संभाग

2000 के नोट पर राजनीति शुरू, विपक्ष ने कहा मोदी जी को नोटबंदी का पछतावा ?

रायपुर। केंद्र सरकार द्वारा 2000 के नोट को लेकर लिया गया निर्णय अब विपक्ष के निशाने पर है ।जिसे लेकर प्रदेश कॉंग्रेस का कहना है कि 2000 के नोट को बन्द करके अंततः मोदी सरकार ने मान लिया कि उसका नोटबन्दी का निर्णय गलत था देश की अर्थ व्यवस्था को तबाह करने वाला निर्णय था इससे देश के उद्योग धंधे व्यापार बन्द हुआ था ।

पहले 1000 का नोट बन्द किया कारण दिया की इससे भ्रस्टाचार और जमाखोरी बढ़ी है तुरंत ही उससे दुगुने मूल्य के 2000 के नोट छाप दिया ।अर्थशात्रियो ने उसी समय इस निर्णय पर सवाल उठाया था ।नोटबन्दी के फायदों और कारण को मोदी सरकार बताने में असफल थी। मोदी से देश की अर्थव्यवस्था नहीं सभल रही यही कारण है कि आज देश मे मंहगाई बेरोजगारी चरम पर है देश मे यू टर्न सरकार है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button