ट्विटर टॉकमनोरंजन
Pathaan: ‘पठान’ की धुआंधार कमाई पर शाहरुख खान ने ट्वीट किया Gattaca फिल्म का डायलॉग, कहा- जो शुरू किया उसे…
Pathaan Box Office Collection: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान‘ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म दो दिन में करीब 127 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रही है. इन सबके बीच अब शाहरुख ने एक ट्वीट किया है. शाहरुख ने यहां ‘पठान‘ का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन फैन्स उनके इस ट्वीट को फिल्म की सफलता से जोड़कर देख रहे हैं.
उन्होंने अपने चाहने वालों को सलाह देते हुए कहा कि जिसे शुरू किया है उसे खत्म भी करो. शाहरुख ने हॉलीवुड फिल्म Gattaca की एक लाइन लिखी, ‘मैंने वापसी के लिए कुछ भी नहीं सोचा है.‘ आगे वह लिखते हैं, ‘मुझे लगता है कि जिंदगी थोड़ी ऐसी ही है… आप अपनी वापसी की योजना बनाने के लिए नहीं बने हैं… आप आगे बढ़ने के लिए बने हैं… जो भी शुरू किया है उसे खत्म करने की कोशिश करो. 57 साल के एक व्यक्ति की एक सलाह.‘