CG News : पेंड्रा के राइस मिल में घुसे सांभर, मौके पर रेस्क्यू टीम मौजूद, देखें Video…

जीपीएम। पेंड्रा के रिहायशी इलाके में स्थित राइस मिल में कल दोपहर 3 बजे घुसे सांभर को आज बिलासपुर के कानन पेंडारी से आए रेस्क्यू टीम ने काफी मसक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया है टीम सबसे पहले सांभर को प्राथमिक उपचार करेगी और उसके बाद उसे जंगल मे छोड़ देगी.
पेंड्रा के रिहायशी इलाके गर्ल्स स्कूल के सामने स्थित छाबरिया राइस मिल में कल दोपहर उस समय हड़कप जब राइस मिल के कर्मचारी मिल के अंदर स्थित गोदाम में एक किसी अज्ञात जैसे जानवर पर पड़ी जिसके बाद वे टार्च की रोशनी में उसे देखे तो सांभर रहा जिसके बाद वे घटना की जानकारी मिल के मालिक को दिया और उन्होंने राइस मिल संचालक के द्वारा मिल में घुसे सांभर की जानकारी स्थानीय वन विभाग के अधिकरियो को दी।जिसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी को मामले की जानकारी जैसे ही मिली दलबल के साथ मौके पर पहुचकर सांभर के रेस्क्यू में जुट गया पर काफी प्रयास के बाद भी सांभर का रेस्क्यू नही किया जा सका जिसके बाद वन विभाग ने बिलासपुर के कानन पेंडारी से रेस्क्यू टीम को सांभर के रेस्क्यू करने के लिए पेंड्रा बुलाया जहा पर 10 सदस्यीय टीम पेंड्रा पहुची और सांभर का रेस्क्यू शुरू किया।
लगभग डेढ़ घण्टे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में पहले टीम ने सांभर को पिजड़े में डालकर निकालने का प्रयास किया पर काफी मसक्कत के बाद भी सांभर गोदाम से बाहर नही निकला जिसके बाद कानन पेंडारी से पेंड्रा पहुंची रेस्क्यू टीम ने रिंकू लाइजर के जरिए सांभर को ट्रेंकुलाइजर किया जिसके बाद सांभर लड़खड़ाते हुए सीधे पिजड़े में आ गया और वन अमले ने तत्काल सांभर को लेकर प्राथमिक उपचार के लिए लेकर रवाना हो गए।