धमतरी के शिव चौक बनियापारा में बिते दिनो हुए चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी कोई और नही बल्कि दोस्त ने ही घर में चोरी किया था. वही इस मामले में पुलिस ने आरोपी जिलानी हनीफ को गिरफ्तार कर रिमांड में भेज दिया है.
आरोपी के कब्जे से 3 लाख नगदी रकम सहित गोल्ड लोन के दस्तावेज बरामद किया है. आरोपी जगदलपुर के रहने वाले है. फिलहाल आरोपी केे खिलाफ चोरी का मामला दर्जकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दे कि आरोपी ने शहर के शिव चौक बनियापारा इलाके के एक सूने मकान में बेखौफ होकर लाखो के सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी रकम 5 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया था, जब ये घटना हुई तब मकान मालिक शफीक मेमन का बेटा बहू हज में जाने के लिए निकले थे, जिसे छोड़ने के लिए घर में ताला लगाकर नागपुर गए थे. इस दौरान घर में कोई नहीं था, जिसके चलते मकान सूना था और इसका फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने घर में धावा बोल दिया और मेन गेट का ताला तोड़कर घर मे घुसकर लाखो के सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी 5 लाख रकम पर हाथ साफ किया.
यह भी देखे- बदलबो बदलबो ए दारी कांग्रेस के सरकार ल बदलबो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
घटना की जानकारी लगते ही तत्काल पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुचीे और तफ्तीश मे जुट गई. घटना के बाद पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तफ्तीश मे जुटी रही, शहर के चौक चौराहे में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमे एक संदिग्ध व्यक्ति घटना स्थल के पास मंडराते दिखे, जिसे संदेही के आधार पर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना अपराध कबूल कर लिया. बहरहाल आरोपी के खिलाफ पुलिस जूर्म दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.