अपराधछत्तीसगढ़ट्रेंडिंगरायपुर संभाग

उद्योग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर के खिलाफ महिला ने दर्ज करवाई रिपोर्ट,मामला गंभीर

रायपुर / उद्योग विभाग के अफसर पर महिला अधिकारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.इसकी शिकायत तेलीबांधा थाना में दर्ज कराई गई है. प्राप्त जानकारी अनुसार उद्योग विभाग के एडिशनल संचालक संतोष भगत के खिलाफ उद्योग विभाग की महिला अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है ।छेड़छाड़ और अभद्रता के खिलाफ एडिशनल डायरेक्टर पर धारा 341,354 और 309 दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है ।
तेलीबांधा थाने में हुआ अपराध दर्ज
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मामला एक सप्ताह पहले का है ।महिला अधिकारी ने सर्वप्रथम विशाखा कमेटी में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी।जिसके बाद संतोष भगत ने महिला कर्मचारी से समझौता करने की कोशिश की लेकिन महिला कर्मचारी उसके समझौते को ठुकराते हुए तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा आयी।
सामाजिक कार्यकर्ता से भी की थी बदसलूकी
बता दे कि साल 2018 में संतोष भगत के खिलाफ रायपुर की एक सामाजिक कार्यकर्ता महिला ने भी मोर्चा खोला था जिसमे एडिशनल डायरेक्टर संतोष भगत टेलीफोन के माध्यम से उक्त महिला पर गलत टिप्पणी करता नजर आया था ।जिसके खिलाफ महिला ने राजेंद्र नगर थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई थी ।लेकिन कुछ समय बाद दोनों पक्षो के बीच समझौता होने से मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button