धोखा दे रहे आदिल ख़ान पर फूटा राखी सावंत का गुस्सा, बोलीं- ‘वॉर्निंग दे रही हूं मेरे पास वीडियो-फोटो सब है…’
Rakhi Sawant On Adil Khan Extramarital Affair: राखी सावंत इन दिनों काफी परेशान चल रही हैं. हाल ही में उनकी मां का देहांत हुआ है और मां की मौत के बाद अब राखी आदिल (Rakhi Adil) को लेकर काफी परेशान चल रही हैं. राखी सावंत पिछले दिनों मीडिया के सामने आईं और ये खुलासा किया कि उनकी शादी खतरे में हैं और वो अपनी शादी को बचाना चाहती हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि शादी कोई मजाक नहीं है, इसके बाद अब राखी (Rakhi Sawant) का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पैपराजी के सामने रोती हुई नजर आ रही हैं.
राखी ने आदिल को दी धमकी
राखी सावंत (Rakhi Sawant) का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बोलती हुई नजर आ रही हैं कि वो अभी डिप्रेशन में हैं और इसलिए जिम आई हैं. राखी मीडिया के माध्यम से आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड को धमकी देती है कि जब मैं’बिग बॉस मराठी’ (Bigg Boss Marathi) में थी डेढ़ महीना तो बहुत फायदा उठाया, फोटोज और वीडियोज सबकुछ बताउंगी… इसलिए आदिल आपने आठ महीने की शादी को मेरी खामोश रखवाया ताकि आप अफेयर कर सको. आगे राखी कहती हैं- ‘मुझे एक बीवी बनना है, बच्चों की मां बनना है’.