देशट्रेंडिंग

RBI on Adani Group: रिजर्व बैंक का सभी बैंकों को निर्देश, अडानी ग्रुप को दिए गए लोन की जानकारी मांगी

image 6 RBI on Adani Group: रिजर्व बैंक का सभी बैंकों को निर्देश, अडानी ग्रुप को दिए गए लोन की जानकारी मांगी

नेशनल डेस्क, RBI on Adani Group: देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने भारत के स्थानीय बैंकों से अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों को लेकर रिपोर्ट मांगी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार RBI ने अडानी समूह की कंपनियों की सरकार और बैंकिंग सोर्स में उनके जोखिम के बारे में जानकारी मांगी है. RBI ने देश की सभी बैंकों को निर्देश जारी कर अडानी ग्रुप को दिए गए लोन का ब्योरा मांगा है.

इससे पहले गौतम अडानी (Gautam Adani) के ग्रुप ने पूरी तरह से सब्सक्राइब किए गए फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को वापस ले लिया है. पूरी तरह से सब्सक्राइब किए गए FPO को वापस लेने के फैसले पर ग्रुप के ओनर गौतम अडानी ने कहा, ‘बाजार में आज के उतार-चढ़ाव को देखते हुए, बोर्ड ने दृढ़ता से महसूस किया कि FPO के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा. मेरे लिए मेरे निवेशकों का हित सर्वोपरि है. इसलिए निवेशकों को संभावित नुकसान से बचाने के लिए हमने FPO वापस ले लिया है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button